Vijay Deverakonda जिसने अपनी पिछली फिल्म लाइगर में कड़ी मेहनत करि और फिल्म ने उन्हें निराश कर दिया अब Kushi मूवी में विजय Samantha Ruth Prabhu के साथ इश्क़ फरमाते हुए दिखाई देंगे और Vijay Deverakonda की उम्मीदे Kushi फिल्म से लगी हुयी है

विजय की कड़ी मेहनत बर्बाद हो गयी क्युकी लाइगर फिल्म को खारिज कर दिया गया लेकिन आने वाली फिल्म कुशी पर उम्मीद है की ये अच्छे परिणाम देगी इस मूवी को रिलीज़ करने के लिए निर्देशक Shiva Nirvana तेज़ी शूटिंग कर रहे है Samantha के myositis से पीड़ित होने के कारण फिल्म को रिलीज़ करने के लिए डेट टाल दी गयी है बात ये है की फिल्म दो महीने पहले ही रिलीज़ किया जाता और ओह और फिल्म के पोस्टर ने भी काफी अच्छी सुर्खियां बटोरी है और 1 सितंबर को सिनेमा घर में रिलीज़ की जा रही है कुशी फिल्म एक्टर के साथ साथ फिल्म मेकर्स भी उम्मीदे लगा रहे है
बिलकुल हाली में आया कुशी मूवी का फर्स्ट सिंगल ना रोजा नुव्वे की शानदार धुन से सभी हुए आकर्षित | ये गाना हेशम अब्दुल द्वारा गाया गया ये गाना दर्शको को एक दम नया और खूबसूरत लगता है जिसे हेशम अब्दुल ने दिल से गाया है और इस गाने में खूबसूरत कश्मीर को भी दिखाते है फिल्म में Samantha Ruth Prabhu एक मुस्लिम लड़की का किरदार करती है फिल्म में विजय के अपोजिट सामंथा काम करने वाली है और फिल्म को कश्मीर के बैकग्राउंड पर शूट किया जा रहा है

दरअसल बात ये है फिल्म को दो महीने पहले रिलीज़ किया जा रहा था लेकिन अभिनेत्री सामंथा की हेल्थ प्रॉब्लम के चलते फिल्म की शूटिंग में देरी हुयी है मेकर्स ने इस फिल्म पहले तेलगु और तमिल में ही रिलीज़ करने का प्लान बनाया था लेकिन अब फिल्म को भारतीयों के लिए भी त्यार किया जा रहा है
फिल्म का पहला गाना में सामंथा काफी क्यूट लुकिंग में दिखाई दे रही है Kushi movie में साउथ के कई एक्टर देखने को मिलेंगे जैसे Mohammad Ali, Vennela Kishore, और भी