केला जितना हमारे शरीर को लाभ और पोषण देता है उसी तरह इसका छिलका भी लाभकारी होता है केले के छिलके में एमिनो एसिड होता है और विटामिन्स होते है जो आपके पैरो की स्किन को छोटे बेबी की तरह मुलायम और चमका देता है.

banana peels benefits
banana peels benefits | kele ke chhilko ke fayde

banana skin benefits: केले के छिलके कई तरह से लाभ प्रदानa करते है इसमें एक है पैरो की सफाई शायद आप भी केले छिलके फेक देते होंगे लेकिन आप इसके छिलके से पैरो को चमकाना सिख गए तोह केले के छिलके (banana peels) आपके लिए बहुत उपयोगी चीज़ बन जायगे इसके छिलके में एंटीऑक्सीडेंट होते है और पोटेसियम, विटामिन्स, एमिनो एसिड, जैसे गुण पाए गए है अगर आप भी अपने पैरो को केले के छिलके की मदद से चमकाना चाहते हो

तोह यह आपके लिए इतने काम करता है जैसे काली त्वचा को साफ़ करता है और स्किन से डेड स्किन सेल्स को ख़तम करेगा सुखी स्किन को मुलायम अवतार देगा

पैरो स्किन चमकाने के लिए केले के छिलके | Banana Peels For Cleaning Feet 

बिना खर्चे के घर ही सिर्फ दस रुपए के केले के छिलके से आपके पैरो को सूंदर और साफ़ कर सकता है लेकिन आपको केले के छिलके से पैरो को ग्लोइंग बनाना है तोह इसका सही, असरदार तरीको के बारे में मालूम होना चाइये यहां कुछ सर्वोत्तम उपाय दिए है जिन्हे आप अपनी फटी एड़ी या पैर की हार्ड स्किन पर मल सकते है

ये है लिवर को डैमेज करने वाली आदतें

  • केले के छिलके को पेरो पर रगड़ लीजिये

इसके लिए सबसे पहले पैरो को नार्मल पानी से धो लीजिये और केले के छिलके को पैरो की त्वचा पर रगड़ना शुरू पर दीजिये आपकी फटी स्किन डेड स्किन और काली त्वचा पैर गंदे दीखते है इसके लिए ये तरीका बहुत सरल है इसे 10 मिनट तक करे फिर धो ले

पैरो स्किन चमकाने के लिए केले के छिलके Banana Peels For Cleaning Feet 
Image Credit / i stock
  • केले के छिलके में शहद मिलकर पेस्ट बनाएं

यह तरीका एक फेस मस्क की तरह काम करने वाला है केले के छिलके काटे और उसमे एक चमच शहद मिलाएं इसका पेस्ट बनाएं फिर अपने पैरो पर इसे लगाना शुरू करे और लगाने के बाद पैरो को किसी भी चीज़ से पूरी तरह ढक लीजिए 3

महिलाओं के लिए ये पानी किसी अमृत से कम नहीं है मिलेंगे ये 7 बड़े फायदे

banana peel with coffee and honey
Image Credit / i stock
  • केले के छिलके का स्क्रब करे

इसके छिलके का स्क्रब त्यार करने के लिए एक चमच कॉफ़ी पाउडर में छोटा चमच शहद मिलाकर केले के छिलके के छोटे छोटे भाग कर ले केले के छिलके अलग रखे और पुरे पैरो पर छिलके के टुकड़े से त्वचा पर स्क्रब करना शुरू करे जितनी देर कर सकते है करे फिर धो ले, पैर की सफाई हो जायगी

ऐसी ही मेजदार टिप्स पढ़ने के लिए ज्वाइन करे

Join Whatsaap Group join now
Join Telegram join now


Disclaimer

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी देने के लिए है, और यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है. यह सलाह सहित इस सामग्री को किसी भी चिकित्सा स्थिति का निदान या उपचार करने के लिए उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. अगर आपको किसी भी स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो कृपया किसी योग्य चिकित्सक से अपनी परेशानी की सलाह ले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *