बेसन को त्वचा की देखभाल और आकर्षक बनाने के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हम आपको इस पोस्ट में बेसन का ऐसा फेस पैक बनाना सिखाने वाले है जो आपके चेहेरे में चार चाँद लगा देगा जानिए कैसे (Besan Face Pack) बना कर लगाएं

आपकी त्वचा को सूंदर व् निखारने के लिए उन सामग्रियों को शामिल किया जाना चाइये जो त्वचा के लिए लाभदायक साबित होती है चमकती स्किन पाने के लिए बेसन का फेस पैक बहुत ही शानदार है लेकिन अगर बेसन में कुछ चीज़े को शामिल कर फेस पैक बनाया जाए तोह पार्लर जैसा निखार लाना आसान है तोह वे चीज़े है दही और हल्दी बेसन के साथ दही, हल्दी, मिलाकर चेहेरे पर लगाने से एक दम कमाल का निखार आपको देखने को मिल सकता है हल्दी शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है और हल्दी में औषधीय गुणों से भरपूर है वही बेसन और दही के भी अलग गुण है आइये अब जानते है इस फेस पैक को बनाने के तरिके क्या है
सूंदर त्वचा पाने के लिए बेसन का फेस पैक फायदे
बेसन में दही और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाने से कई अच्छे फायदे तोह मिलते ही है और आपकी स्किन से डेड स्किन सेल्स भी झुमंतर हो जाते है हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जिससे आपके चेहरे से इरिटेशन दूर होती है हल्दी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर है जो आपके चेहरे से फ्री रेडिकल्स को दूर करती है चेहरे पर नुकशान पहोचने से रोकती है बेसन से आपका चेहरा अच्छी तरह से स्कर्ब होता है और धूम के कारण हुयी टैनिंग रिमूव करता है दही मिलाने से स्किन को नमी मिलती है जिससे त्वचा को स्वस्थ मिलती है
बेसन का फेस पैक त्यार करने के लिए दो चमच बेसन, दो चमच दही, और आधा चमच हल्दी मिलकर एक पेस्ट बना ले यह फेस पैक चेहरे पर निखार दिखेगा इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगाए फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले | इस फेस पैक को एक सप्तहा में एक या दो बार लगाए

बेसन का फेस पैक चेहरे पर लगाने के फायदे
- ये है बेसन का फेस पैक चेहरे पर लगाने के तगड़े फायदे
- चेहरे से मुहांसों को हटाता है बेसन के गुण मुहांसों को कम करते है क्युकी इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण है जो मुंहासो से निकले
बैक्टीरिया को मारता है.
- बेसन के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा से पिम्पल के निशान को हटाने में मदद करता है.
- बेसन के फेस पैक में प्रोटीन और विटामिन इ शामिल होता है जिससे चेहरा मॉइस्चराइज होता है और स्किन कोमल बनी रहती है.
- बेसन के एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है जो चेहरे से डेड स्किन को हटाता है और त्वचा चमकदार दिखाई है.
- बेसन के फेस पैक से आपको सूरज की हानिकारक किरणों से भी डरने की जरुरत नहीं है बेसन के एंटीऑक्सीडेंट सूरज की हानिकारक किरणों से बचा लेते है.