त्वचा से टैनिंग हटाए और चेहरे को ग्लोइंग और स्वस्थ बनाएं नारियल तेल की मदद से अगर आपकी त्वचा भी टैन हो चुकी है तोह आइये एक ऐसा तरीका बताते है जो coconut oil for removing tan के लिए बहुत आसान है और त्वचा के लिए बेहत लाभकारी भी है

coconut oil for tanning: नारियल तेल स्किन और टैनिंग हटाने के लिए फायदेमंद है
coconut oil for tanning: नारियल तेल स्किन और टैनिंग हटाने के लिए फायदेमंद है

coconut oil for face: बिना किसी प्रोडक्ट के अपने चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए नारियल के तेल इस्तेमाल किया जाता है और नारियल का तेल टैनिंग हटाते हुए स्किन को बहुत सूंदर बना देता है नारियल तेल के गुण शरीर की स्किन के लिए फायदेमंद माना गया इसका तेल आपको धुप की हानिकारक किरणों से भी बनचाने में सफल है त्वचा को डिहाइड्रेटेड नहीं होने देता है बस इस तरिके से इसका उपयोग

Katrina Kaif फिट रहने के लिए करती है ऐसा नाश्ता जानिए

स्किन से टैन हटाने में नारियल का तेल सबसे अच्छा विक्लप है इसके साथ कुछ चीज़े मिलाकर लगाने से त्वचा में बेहतर चमक देखने को मिल सकती है

नारियल तेल में मिलाएं हल्दी

turmeric: नारियल तेल में मिलाएं हल्दी

हल्दी के कुछ अलग ही गुण होते है जो त्वचा को निखारने में कोई कमी नहीं छोड़ती है हल्दी हमारी स्किन और हेअल्थी शरीर के लिए भी बहुत सर्वोत्तम होती है इसके फायदे अनोखे है और हल्दी नारियल तेल के साथ मिलकर टैनिंग रिमूव करने में किसी एक्सपर्ट से कम नहीं है नारियल तेल में एक चमच हल्दी मिलाएं और अच्छा गाढ़ा पेस्ट बनाएं इसे अपनी त्वचा पर 20 मिनट तक लगाकर आराम से बैठ जाएं फिर पानी से धो लीजिये

  • इसे हाफे दो या तीन बार इस्तेमाल करे

नारियल तेल मे नीबू का रस मिलाएं

lemon: नारियल तेल मे नीबू का रस मिलाएं

नीबू का रस और नारियल तेल टैनिंग हटाने के एक नेचुरल और इफेक्टिव उपाय है नारियल तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइज़र गुण है नीबू के रस में विटामिन सी होता है जो स्किन को पोषण देता है एक बाउल में नारियल तेल और एक चमच नीबू का रस डाल कर अच्छे मिला ले अब टैनिंग वाली स्किन पर इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे फिर गुनगुने वाली या नार्मल पानी से धो लीजिये

  • इसे एक वीक में दो या तीन बार लगाएं कुछ ही दिन में टैनिंग गायब हो जायगी

नारियल तेल में शहद मिलकर टैनिंग वाली जगह पर मसाज करे

honey: नारियल तेल में शहद मिलकर टैनिंग वाली जगह पर मसाज करे

नारियल तेल की तरह शहद भी इसके गुणों से मिलता जुलता है और नारियल तेल के जैसे शहद भी हाइड्रेटिंग होता है साथ ही एंटी-इंफ्लेमेटरी एंटीफंगल से भरा है रूखी त्वचा, बेजान स्किन धुप से हुयी टैनिंग, को ख़तम करने के लिए नारियल तेल में शहद मिलाकर लगाएं नारियल के तेल में शहद मिलाएं पेस्ट को अच्छे से मिला ले टैनिंग वाले जगह पर इसे मसाज करे फिर लगभग 10 या 15 मिनट लगा रहने दे और घर के साधारण पानी से धो लीजिये

वजन कम करना है तोह आज से बदल दीजिये खाने की ये 10 बुरी आदतें

  • इसे हाफे दो या तीन बार इस्तेमाल करे

यहां 3 पॉइंट्स दिए गए है जो आपको टैनिंग से बचने बहुत मदद करेंगे

  • अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखे-खूब पानी पिए
  • सूरज की हानिकारक किरणों से बचे
  • हफ्ते एक बार फेस स्क्रब करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *